नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर लटकी तलवार, किरण के नाम पर सस्पेंस बरकरार

विधानसभा सत्र के लिए अभी कर नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान नहीं किया गया है. कल यानी 2 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इस बार का विधानसभा सत्र कई मायनों में अहम होगा. पहला तो ये कि इस बार का विधानसभा सत्र मनोहर सरकार के 5 सालों के कार्यकाल का आखिरी सत्र होगा. इसके अलावा दूसरी अहम बात ये होगी कि इस बार सदन में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली रहने वाली है.

बता दें कि अटलकें लगाई जा रही थी कि किरण चौधरी इस बार नेता प्रतिपक्ष हो सकती है. लेकिन पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि नाम की घोषणा सत्र शुरु होने से पहले कर दी जाएगी. इससे काग्रेस गुटबाजी उभर के सामने आई है. जानकारी के अनुसार 13 विधायकों ने कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद को पत्र लिखकर कहा है कि वो नहीं चाहते हैं कि किरण चौधरी को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए.