राई से कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया दे सकते हैं इस्तीफा

ख़बरें अभी तक। चंडीगढ़: राई से कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया इस्तीफा दे सकते हैं, सूत्रों के अनुसार विधानसभा सत्र के पहले दिन ही इस्तीफा देंगे जयतीर्थ दहिया। अशोक तंवर गालीविवाद से आहत होकर इस्तीफा दे सकते हैं। राजनीतिक संन्यास लेने की तैयारी में है जयतीर्थ दहिया, कानूनी रायशुमारी के बाद इस्तीफे की घोषणा करेंगे दहिया,कांग्रेस आलाकमान की तरफ से गालीविवाद मामले पर संज्ञान नहीं लेने से नाराज है जयतीर्थ दहिया। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की तरफ से भी इस मामले पर संज्ञान ना लेना बना नाराजगी की वजह।

गौरतलब है 4 जुलाई को दिल्ली में जीआरजी स्थित कांग्रेस वार रूम में हरियाणा कांग्रेस की बैठक हुई थी। जिसमें लोकसभा चुनाव में हुई हार पर मंथन किया गया था। इस बैठक के बाद अशोक तंवर पर जयतीर्थ दहिया ने गाली देने के आरोप लगाए थे। जिसको लेकर दहिया ने शिकायत उस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी की थी लेकिन दहिया का कहना है कि इस मामले पर कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने किसी भी तरीके से संज्ञान नहीं लिया गया। इस वजह से वह आहत है और जिस वजह से वह विधानसभा से इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। फिलहाल जयतीर्थ दहिया अपने वकीलों से कानूनी रायशुमारी कर रहे हैं। जिसके बाद वह इस्तीफे की घोषणा कर देंगे और साथ ही राजनीतिक वनवास की घोषणा कर सकते हैं।