बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मुमताज का 72वां जन्मदिन आज

ख़बरें अभी तक। आज हिंदी सिनेमा की मशहूर और खबूसूरत अदाकारा मुमताज का 72वां जन्मदिन है। मुमताज अपने जमाने में अपनी खूबसूरती और अभिनय के कारण काफी फेमस थी। हर कोई उनकी अदाओं का दिवाना था। जब वे पर्दें पर आती थी तो सभी की धड़कने रुक जाती थी। आज मुमताज का जन्मदिन है और उनके इस खास दिन में हम आपको उनके बारें में कुछ बातें बतएंगे।जानकारी के मुताबिक मुमताज़ आज अपने वतन और कर्म भूमि मुंबई से हजारों किलोमीटर दूर लंदन में रह रहीं हैं। 31 जुलाई 1947 को मुंबई में जन्मीं मुमताज़ ने जब से होश संभाला तो उनका सपना एक अभिनेत्री बनने का ही था। मुमताज़ की मां नाज़ और आंटी निलोफर दोनों ही एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय थीं, लेकिन वे जूनियर आर्टिस्ट के ही रूप में काम किया करतीं थी। साठ के दशक में मुमताज़ ने भी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने शुरू कर दिए थे। उनकी किस्मत तब बदली जब दारा सिंह जैसे स्टार बॉलीवुड का हिस्सा बने।दारा सिंह जैसे बुलंद किरदार के साथ काम करने से उस दौर की एक्ट्रेस बचतीं थीं। लेकिन मुमताज़ ने एक के बाद एक सोलह फिल्में दारा सिंह के साथ कीं। इन सोलह फिल्में में दस फिल्में जबरदस्त हिट साबित हुईं थीं। यहां से मुमताज की कामयाबी का सफर शुरू हो गया था। दारा सिंह के बाद फिर उन्हें मिला देश के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का साथ और यह दौर अभिनेत्री मुमताज़ की ज़िन्दगी का गोल्डन टाइम साबित हुआ।राजेश खन्ना और मुमताज़ का एक साथ परदे पर दिखना कामयाबी की गारंटी मानी जाती थी। इस जोड़ी ने ‘दो रास्ते’, ‘सच्चा-झूठा’, ‘आपकी कसम’, ‘अपना देश’ ‘प्रेम कहानी’, ‘दुश्मन’, ‘बंधन’ और ‘रोटी’ जैसी सफल और यादगार फिल्मों में काम किया। कहा जाता है कि यह जोड़ी वास्तविक जीवन में भी काफी करीब थी। 1974 में जब मुमताज़ ने मयूर मधवानी से शादी की तब राजेश खन्ना का दिल टूट गया था।राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि मुमताज़ अभी शादी करें। शादी के बाद मुमताज़ ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। उन्होंने अपने पंद्रह साल के करियर में 108 फिल्में कीं और इनमें से ज़्यादातर फिल्में हिट साबित हुईं। अपने दौर में टॉप पर रहीं मुमताज़ ने हालांकि 1989 में ‘आंधियां’ फिल्म से दूसरी पारी खेलनी चाही लेकिन इस फिल्म के फ्लॉप हो जाने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।बाद में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया जिससे वो एक फाइटर की तरह बाहर निकलीं। वहीं साल 1971 में संजीव कुमार के साथ ‘खिलौना’ फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। 1996 में उन्हें फिल्मफेयर ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया। बता दें कि मुमताज बीते कुछ दिनों पहले तब चर्चा में आई थी जब उनके निधन को लेकर खबरें उड़ रही थी। तब उनकी बेटी ने उनके निधन वाली ख़बरों पर विराम लगाया था।