UP: बीएससी एग्रीकल्चर छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

ख़बरें अभी तक। लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र बताया गया है। आपको बता दें प्रिंस 28 वर्ष निवासी नरकटियागंज हरदिया चौक बिहार का निवासी था। प्रिंस देहरादून के हिमगिरी यूनिवर्सिटी बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था। मंगलवार को वह अपने रिश्तेदार देवेश मिश्रा के साथ बिहार से राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा देहरादून जा रहा था। ट्रेन के लक्सर में रुकने पर प्रिंस पानी लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरा तथा प्लेटफार्म संख्या 3 से पानी लेकर कर वह प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी राप्ती गंगा एक्सप्रेस में आ रहा था इसी बीच प्लेटफार्म संख्या दो रेलवे लाइन के नाली पर बने जाल में उसका पैर फस गया और वह नीचे गिर पड़ा।

इसी बीच प्लेटफार्म संख्या दो पर अचानक माल गाड़ी आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया जिसे उसकी मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी आरपीएफ मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली इसी बीच प्रिंस के साथ आया उसका रिश्तेदार देवेश मिश्रा भी मौके पर पहुंच गया। मृतक प्रिंस के रिश्तेदार देवेश मिश्रा ने बताया कि प्रिंस देहरादून के हिमगिरि यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम वर्ष का छात्र था तथा वह अपने घर नरकटियागंज से देहरादून यूनिवर्सिटी जा रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।