हिमाचल में अगले दो दिनों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग की चेतावनी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में आने वाले दिनों में भी बरसात अपना डरावना रूप दिखाने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो दिनों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि राज्य के नौ जिलों के लिए 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. विभाग के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बादल जमकर बरसेंगे. प्रदेश में बारिश के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही हिमाचल में बरसात के चलते आधे से ज्यादा मार्ग बंद पड़े है. अब मौसम विभाग ने फिर से प्रदेस में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.