बिलासपुर जिले से 500 करोड़ राजस्व का टारगेट, आबकारी विभाग करेगा 58 करोड़ की पुरानी वसूली

ख़बरें अभी तक: हिमाचल सरकार में आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव संजय कुंडू बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे है। जहां उन्होंने पीडब्लूडी, आईपीएच, बिजली बोर्ड सहित जीएसटी व आयकर विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठके की है। वहीं बैठक के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संजय कुंडू ने बताया की पिछले वर्ष बिलासपुर जिला से 330 करोड़ रूपए एक्साइज टैक्सेशन रेवेन्यू का लक्ष्य निर्धारित किया गया। मगर 321 करोड़ रूपए ही अर्जित कर पाए थे। वहीं वितीय वर्ष 2019-20 में जिले से 500 करोड़ रूपए का एक्साइज टैक्सेशन रेवेन्यू का लक्ष्य रखा गया है और उन्हें पूरी उम्मीद है की इससे ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया जायेगा।

वहीं अभीतक लोगों के बीच फंसे 58 करोड़ के एरियस की वसूली के लिए विभाग द्वारा विभिन्न अभियान के तहत जनता अदालत व वन टाइम सेटेलमेंट का सहारा लिए जाने की भी बात संजय कुंडू ने की है. वहीं संजय कुंडू ने पीडब्लूडी से सम्बंधित प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत विभिन्न प्रोजेक्ट्स, बिजली विभाग के तहत दीनदयाल उपाध्याय योजना और आईपीएच से सम्बंधित वाटर सप्लाई स्टेशन के सम्बन्ध में विभागाधिकारियों से जानकारी ली। वहीं उन्होंने सड़क निर्माण के बाद उसके टूटे जाने पर सम्बंधित इंजिनियर और कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने नए युवा कॉन्ट्रेक्टर व इंजीनियर्स की नियुक्ति करने के साथ ही स्टेट कॉपरेटिव बैंक के माध्यम से मशीनों को खरीदने के लिए कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजे जाने की बात भी कही है।