बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजने की मांग करने पर पति ने पत्नी को पीटा

ख़बरें अभी तक। काशीपुर में एक महिला को अपने बच्चों की चिंता करना उस वक्त भारी पड़ गया, जब महिला ने अपने पति से बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्हें स्कूल भेजने की मांग की। जिसके बाद आक्रोशित पति ने महिला की जमकर पिटाई लगा दी और उसे घर से बाहर निकाल दिया। पति से ठोकर मिलने के बाद जब पीड़ित महिला न्याय की गुहार के लिए पुलिस के पास गई तो पुलिस ने भी पीड़िता को अनसुना कर दिया। बता दें कि काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम महुआखेड़ा में मुख्तरी अपने पति और बच्चों के साथ रहती है। लेकिन मख्तरी का पति नशे का आदि था, जिसके चलते वह आये दिन अपनी पति के साथ मारपीट करता रहता था।

यही नहीं पीड़िता को लगातार 4 लड़कियां होने से भी उसका पति उससे मारपीट करता था। वहीं हद तो तब हुई जब पीड़िता ने लड़कियों को पढ़ाई के लिए जब अपने पति से बात कही तो उसका पति आग बबूला हो गया और अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा। जिसके बाद महिला के पति ने महिला को घर से भी निकाल दिया। न्याय की गुहार लगाने के लिए पैगा चौकी में गई तो महिला की सुनने वाला वहां कोई नहीं था। जिसके बाद महिला ने महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोनी से फोन पर संपर्क साधा और उनके माध्यम से आईटीआई थाना में तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।