करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में उड़ाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां

ख़बरें अभी तक: करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मुख्य तौर पर जब कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तो हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई। अस्पताल में खून से लथपथ पटिया, कपास,नीडल, गुलुकोस की बोतलें, दस्ताने और रेपर खुले क्षेत्र में डंप किए जा रहे हैं।  इसके साथ-साथ बायो मेडिकल वेस्ट को जलाने के भी साक्ष्य मिले है। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक बायो मेडिकल कचरे से तपेदिक हेपेटाइटिस एड्स और विभिन्न गंभीर बीमारियां जिनसे जीवन के लिए खतरा पैदा हो सकता है और आसपास रहने वाले निवासियों के लिए भी स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है। अस्पताल प्रशासन द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिली हैं।

केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर बायो मेडिकल कचरे के निपटान के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं। लेकिन कल्पना चावला प्रशासन द्वारा निर्देशों को दरकिनार करते हुए लापरवाही बरती जा रही है और इंसानी जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। KCGMC द्वारा एनजीटी के नियमों की शरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है इस प्रकार की लापरवाही से कि संचारी रोगों के फैलने का डर बना हुआ है। मौके की स्थिति के मुताबिक कोई भी वहां खड़े होने की हिम्मत नहीं कर सकता। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को भी इस प्रकार की लापरवाही व  उल्लंघन करने पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।