अभय चौटाला पहुंचे थे विधानसभा अध्यक्ष के पास, अध्यक्ष ने जारी किया नोटिस

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने अपने पांच विधायकों पर दलबदल का आरोप लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष की कोर्ट में उनके विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पांचों विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है और एक हफ्ते में जवाब भी दायर करने के लिए कहा गया है।

इसके साथ ही अभय चौटाला ने इन विधायकों के खिलाफ याचिका दायर करने वाले बलवान सिंह दौलतपुरिया के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। जब दौलतपुरिया ने इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, तब वह इनेलो में थे। फिलहाल बलवान सिंह दौलतपुरिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

बता दें कि इनेलो के दोफाड़ होने के बाद से ही कई दिग्गजों द्वारा इनेलो पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। कई विधायकों ने इनेलो छोड़कर जेजेपी ज्वाइन कर ली है और कई बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। वहीं विधायक नैना चौटाला, पिरथी नंबरदार, अनूप धानक और राजदीप फौगाट जेजेपी के साथ हैं।

तो दूसरी तरफ, रणबीर सिंह गंगवा, केहर सिंह रावत, जाकिर हुसैन, बलवान सिंह दौलतपुरिया और परमिंदर सिंह ढुल अपने पदों से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। विधायक रामचंद्र कंबोज ने भी इनेलो से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वे अब तक किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। विधायक नसीम अहमद ने भी कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।