चेयरमैन बनते एक्शन में दिखे आईपीएस आरके पचनंदा, स्थगित हुई HCS की परीक्षा की तारीख का किया एलान

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के नए चेयरमैन आईपीएस आरके पचनंदा पदभार संभालते ही एक्शन में आ गए हैं। आयोग ने कुछ दिन पहले जो HCS की परीक्षा को अचानक स्थगित कर दिया था वो परीक्षा अब इसी महीने फिर से 31 जुलाई को होगी। आयोग की ओर से यह अहम फैसला लिया गया है।

इस परीक्षा के अचानक स्थगित होने से आवेदको ने पिछले दिनों आयोग मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. दरअसल, एचसीएस की यह परीक्षा 24 जुलाई को होने वाली थी। मगर आयोग ने यह हवाला देते हुए कि चूंकि कई यचिकाएं हाईकोर्ट में विचाराधीन चल रही है, इसलिए इस परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। यह परीक्षा फिर कब होगी, इस बारे में भी आयोग ने कुछ स्पष्ट नहीं किया था। लेकिन अब आयोग ने इस परीक्षा को इसी महीने 31 जुलाई को दोपहर 3 से शाम 5 बजे की शिफ्ट में करवाने का निर्णय लिया है।