पूर्व सीएम हुड्डा और कुलदीप बिश्नोई से ED की पूछताछ के बाद अनिल विज ने साधा निशाना

ईडी से दो दिन चली पूछताछ के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह पूछताछ पंचकूला में इंडस्ट्रियल प्लॉटों के आवंटन से संबंधित थी। मानेसर लैंड आवंटन की तो कोई बात तक नहीं हुई।

पंचकूला इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटन मामले में उनसे जो कुछ पूछा गया, उन्होंने इसका जवाब दिया और अपने बयान दर्ज करवाए। मगर कुछ लोगों ने इस जांच को बिना जांचे-समझे मानेसर लैंड आवंटन से जोड़ दिया। हुड्डा ने कहा यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष भावना के चलते भाजपा करवा रही है। लेकिन वे इससे डरने वाले नहीं। भाजपा जी भरकर जांचें करवा लें, कुछ भी गलत नहीं मिलेगा।

वहीं  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस पर तंज करते हुए कहा कि यह कार्रवाई तो कांग्रेसियों के कर्मों का फल है, जो भुगतना ही पड़ेगा। विज ने कहा कि कोई फीडबैक मिलने पर कार्रवाई करना सरकार का काम है।

कुलदीप बिश्नोई पर ईडी रेड के बाद सारा देश जानना चाहता है कि आखिर पूर्व सीएम भजन लाल इतने अमीर कैसे बने? विज ने शायराना अंदाज में कहा कि इफ्तदाये इश्क होता है क्या, आगे आगे देखिए होता है क्या?