केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अटल आयुष्मान योजना फिर विवादों में, दर्ज हुआ एक और मुकदमा

ख़बरें अभी तक। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अटल आयुष्मान योजना में लगातार गड़बड़ी सामने आई है। जिसका फायदा निजी अस्पतालों के संचालकों ने जमकर उठाया और सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा डाला। ताजा मामला ऊधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर का है। काशीपुर निवासी मुनिदेव विश्नोई ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की अटल आयुष्मान योजना में निजी अस्पताल के संचालकों द्वारा फर्जीवाड़ा और धांधली की जा रही है।

शासन ने इस पुरे मामले का संज्ञान लेते हुए जिला ऊधमसिंह नगर जनपद के स्वास्थ्य विभाग को सुचना दी। जिसके बाद शासन स्तर पर एक जांच कमेटी का गठन किया गया। जिसमें ऊधमसिंह नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी जांच कमेटी में शामिल करते हुए जांच में काशीपुर क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल अली नर्सिंग होम, एमपी मेमोरियल अस्पताल, सहोता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल समेत आधा दर्जन अस्पतालों को अटल आयुष्मान योजना से हटा दिया गया है। वही काशीपुर के दो अस्पताल के मालिकों पर मुकदमा भी दर्ज़ करवाया गया है।