आयकर विभाग ने कुलदीप, भव्य, व रेणुका बिश्नोई को आमने-सामने बिठाकर की पूछताछ

हरियाणा कांग्रेस नेता और विधायक कुलदीप बिश्नोई के आवास पर आयकर विभाग की छापामारी की कार्रावाई पूरी हो गई है। जिसके बाद भव्य बिश्नोई को आयकर विभाग की टीम ने हिरासत में लिया था। कुलदीप बिश्नोई के दिल्ली के रजोकरी स्थित फॉर्म पर आयकर विभाग की कार्रवाई शुक्रवार रात दो बजे तक चली। इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई के समक्ष बेटे भव्य बिश्नोई से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की।

आयकर विभाग की टीम ने कुलदीप, रेणुका और भव्य के बयानों की बाबत एक- दूसरे से पूछताछ की। तीनों के विस्तृत बयान नए सिरे से भी कलमबद्ध किए गए। वहीं सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई रात के करीब दो बजे तक चली। दो बजे के बाद टीम कुलदीप बिश्नोई के फार्म हाउस से रवाना हो गई। आयकर विभाग की गाड़ियो में काफी दस्तावेज और दो बॉक्स भी रखे हुए देखे गए। फिलहाल अभी तक आयकर विभाग ने सर्च की बाबत कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने बीते मंगलवार को कुलदीप बिश्नोई के हिसार, आदमपुर, दिल्ली और गुरूग्राम स्थित निवास व संस्थानों पर कार्रवाई की थी।