हरियाणा में बढ़ रहा नशा माफिया, सांसद सुनीता दुग्गल ने जताई चिंता

ख़बरें अभी तक। उड़ता पंजाब के बाद अब उड़ता हरियाणा भी बनने जा रहा है। दिल्ली से लाकर पंजाब राजस्थान के रास्तों से हरियाणा में नशा माफिया द्वारा नशे का कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है और युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंस कर जिंदगियां खत्म कर रही है।  इसको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा साइकिल यात्रा व नुक्कड़ जनसभाएं कर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है मगर नशे का कारोबार रुकने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है।

सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने इस पर चिंता जताई है और लोकसभा सत्र के दौरान नशाखोरी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया उठाया है। सांसद सुनीता दुग्गल ने इसे देशव्यापी समस्या बताया है। साथ ही सरकारों से नशे को लेकर बड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सत्र के दौरान सुनीता दुग्गल ने सिरसा लोकसभा के 9 विधानसभा क्षेत्रों में नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र खोले जाने की मांग की है उन्होंने कहा नशा एक साइलेंट किलर है इससे युवाओं को बचाए जाने की और सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।