Tik Tok वीडियो बनाने पर तीन कर्मचारियों को किया सस्पेंड

ख़बरें अभी तक। भारत में टिकटॉक वीडियो बनाने का खुमार लोगों में इस कदर चढ़ गया है कि वे कहीं भी वीडियो बनाने से नहीं चुकते। ऑफिस हो या फिर बाजार लोग टिकटॉक वीडियो बनाकर अपलोड कर देते है। ताजा मामला तेलंगाना से है जहां अस्पताल में सरकारी कर्मचारियों को टिकटॉक वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। तेलंगाना के करीमनगर में स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

इन कर्मचारियों ने जिला अस्पताल परिसर में टिकटॉक वीडियो बनाया था। वहीं यह वीडियो शनिवार को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया, जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने जिला अस्पताल के जूनियर असिस्टेंट के समथा, टी दिव्यमणि और लैब अटेंडेट वाई जयलक्ष्मी को सस्पेंड कर दिया।