शिमला : शोघी-मेहली-तारादेवी बाईपास पर गिरी भारीभरकम चट्टान, वाहनों की आवाजाही बंद

ख़बरें अभी तक। तेज बारिश के चलते शोघी-मेहली-तारादेवी रोड पर अचानक एक विशालकाय चट्टान गिर गई. जिसके कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद है. जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला से चंडीगढ़ के लिए बड़ी गाड़ियां और ट्रक इसी रास्ते से जाते है।

गौरतलब है कि ये बाईपास बड़े वाहनों के लिए विशेष कर मालवाहक वाहनों केंलिये बनाया गया है और 24 घण्टे इस पर वाहनों की ज्यादा आवाजाही रहती है। जिस वक्त ये चट्टान गिरी उस वक्त उस सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो रही थी। गनीमत रही कि चट्टान गिरने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ