जींद के नागरिक अस्पताल में हेपेटाईटिस के विषय में चलाया गया जागरुकता अभियान

ख़बरें अभी तक: नागरिक अस्पताल में शनिवार यानि (आज) विश्व हेपेटाईटिस दिवस व्यापक स्तर पर मनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डा. शशिप्रभा अग्रवाल ने की। जिसमें डिप्टी एमएस राजेश भोला, एसएमओ डा. गोपाल गोयल, डिप्टी सिविल सर्जन डा. जेके मान, डा. राकेश शर्मा, डा. रमेश पांचाल, डा. विशाल पोरस, डा. पूनम तथा राममेहर वर्मा ने भाग लिया। डिप्टी सिविल सर्जन डा. जेके मान ने बताया कि 28 जुलाई को जिले मे व्यापक स्तर पर विश्व हेपेटाईटिस दिवस मनाया जाएगा तथा आमजन को जागरूक किया जाएगा।

जिले के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के नेतृत्व में सीएचसी एरिया में जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाएंगे। जिला स्तर पर जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने हेपेटाईटिस रोग के पैदा होने के कारण, लक्ष्ण, बचाव व नियंत्रण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल में हर तरह के हेपेटाईटिस की जांच तथा संपूर्ण ईलाज मुफ्त होता है। डा. रमेश पांचाल ने दांत रोगों के इलाज के दौरान हेपेटाईटिस संक्रमण से बचाव व जागरूक रहने के उपाय बताए। डिप्टी एमएस डा. राकेश शर्मा ने हेपेटाईटिस रोगों के इलाज संबंधी जानकारी आमजन को दी।

ये हैं लक्षण :-

शरीर का वजन एकदम से कम होना, आंखे पीली होना, पेशाब का पीला होना, शरीर में थकान होना, उलटी-दस्त होना, पेट में दर्ज रहना आदिलक्ष्य हो सकते हैं।

जागरूकता से बचाव संभव:-

हेपेटाईटिस के बारे में जागरूक होकर हम स्वयं अपना, अपने परिवार का तथा अपने समान का हेपेटाइटिस रोग से बचाव कर सकते हैं। समय पर नवजात शिशू का संर्पण टीकाकरण करवा कर, संक्रमित सुई व संक्रमित सीरिंज का प्रयोग ना करके, हेपेटाईटिस को वेक्सीनेशन करवाकर हम अपना व अपने समान का इस रोग से बचाव कर सकते हैं।