वर्ल्ड चैंपियनशिप चुने गए हरियाणा के 5 पहलवान, वहां जीते तो मिलेगा टिकट-टू-ओलंपिक

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को हुए ट्रायल में हरियाणा के पांच पहलवानों का चयन हुआ। जीत गए तो ओलंपिक का टिकट मिलेगा। चैंपियनशिप के लिए जिन पांच पहलवानों का चयन किया गया, उनमें दुनिया के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया, मौसम खत्री, दीपक पूनिया, सुमित और रवि शामिल हैं

वहीं गीता फौगाट के पति पवन कुमार और साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान का चयन नहीं हो पाया है। इससे उनकी ओलंपिक की राह कड़ी होती दिख रही है। कजाख्सतान के नूर सुल्तान में 14 से 22 सितंबर तक वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप खेली जाएगी। इस चैंपियनशिप से ही सभी भार वर्गों में पहलवानों को ओलंपिक का टिकट भी मिलेगा।

वहीं भारतीय कुश्ती संघ के  जनरल सेक्रेटरी विनोद तोमर ने कहा है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए पांच भार वर्ग में ट्रायल कराया गया, जिनमें बजरंग, मौसम, दीपक, सुमित व रवि ने जीत दर्ज की। ओलंपिक वाले एक अन्य 74 किलो भार वर्ग का ट्रायल जल्द कराया जाएगा। इसमें जितने भी पहलवान चुने गए हैं, सभी हरियाणा के हैं।