येद्दयुरप्पा ने ली सीएम पद हेतु शपथ, पद पर आसीन होते ही लिए ये अहम निर्णय

खबरें अभी तक। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येद्दयुरप्पा ने शुक्रवार को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। मुख्यमंत्री का पद संभालते ही येद्दयुरप्पा ने आदेश जारी कर उनके पूर्ववर्ती कुमारस्वामी द्वारा जुलाई में जारी सभी आदेशों के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी है। बता दें कि येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कहा ‘मैं राज्य के लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया। मेरा मुख्यमंत्री पद राज्य के लोगों का सम्मान है। मैंने कैबिनेट बैठक में दो प्रमुख फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री किसान योजना के अलावा मैं लाभार्थियों को 2000 रुपये की दो किस्त भी प्रदान करूंगा।’

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आगे कहा कि ‘सोमवार (29 जुलाई) को मैं सुबह 10 बजे बहुमत साबित करूंगा ।इसके साथ ही वित्त विधेयक भी पास करूंगा। कैबिनेट की गठन पर उन्होंने कहा ‘मैं अमित शाह जी और अन्य नेताओं के साथ चर्चा करने वाला हूं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं कल दिल्ली जाऊंगा, हम बाद में फैसला लेंगे।’

जैसा कि आप सभी जानते ही है कि राज्य में तकरीबन एक महीने तक चली सियासी उठापठक के बाद मंगलवार को कुमारस्वामी सरकार औंधे मुंह गिर गई। वैसे  यह उठापठक अभी अभी आगे जारी रहने के आसार नजर आ रहे हैं। भले ही भाजपा की सरकार बनी हो, लेकिन उसके सामने अभी ढेरों चुनौतियां हैं।