किलोमीटर स्कीम घोटाले पर बोले पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता

ख़बरें अभी तक। यमुनानगर पहुंचे चीफ विप व पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की। किलोमीटर स्कीम घोटाले पर बोलते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इसकी विजिलेंस जांच हो रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कारवाई होगी। चाहे वो कोई भी हो। वहीं विपक्ष के मुद्दे पर गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा में विपक्ष है ही नहीं ये दुर्भाग्य की बात है। लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष का होना भी बहुत ज़रूरी है। आज विपक्षी पार्टियों को लड़ाई परिवाररिक स्तर पर पहुंच गई है और जो कांग्रेस के छह सात सीएम के दावेदार है वो अपनी ज़मीन तलाश रहे है। वहीं आप प्रदेशाध्यक्ष की बयान बाज़ी पर गुप्ता ने कहा कि आज उनकी अपनी पार्टी में क्या पोजीशन है सबको पता है।

किलोमीटर स्कीम घोटाले पर बोलते हुए विजीलेंस जांच के आदेश दे दिए है। विजिलेंस जांच की इंक्वायरी के बाद जो किसी ऑफिसर ने गलतियों की है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमारी सरकार बड़े पारदर्शी तरीके से काम कर रही है किसी भी प्रकार की यदि शिकायत आती है तो मुख्यमंत्री तुरंत उस पर संज्ञान लेते हैं। देखिए कांग्रेस डिमांड तो बहुत कुछ करती है। कहां-कहां क्या इंक्वायरी होनी चाहिए यह मुख्यमंत्री ने सोच-विचार करके विजिलेंस इंक्वायरी मार्क की थी। उसके रिजल्ट सामने आए हैं जो लोग उसमें दोषी हैं उनको सजा जरूर मिलेगी चाहे वह कोई भी हो।