संपति का ब्यौरा न देने पर कार्मिक विभाग ने अधिकारियों को भेजे नोटिस

ख़बरें अभी तक । संपति का ब्यौरा न देने पर हिमाचल के कार्मिक विभाग ने अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए है. बताया जा रहा है कि विभाग ने मंत्रियों के वरिष्ठ निजी सचिवों, विशेष निजी सचिवों समेत 18 सचिवालय सेवाएं अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं. इन अधिकारियों को अपनी संपति का बयौरा देने का अल्टीमेटम 31 जुलाई रखा गया है. बता दें कि इन अधिकारियों में मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के स्टाफ के अलावा अवर सचिव से ऊपरी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. इसके अलावा 8 आईएएस अधिकारियों को भी विभाग ने नोटिस जारी किए है. इन अधिकारियों ने अपने संपति का ब्य़ौरा सार्वजनिक नहीं किया है.