उत्तर प्रदेश: खतरनाक हुआ लखनऊ-अयोध्या हाइवे का सफर, जगह-जगह जानलेवा गड्ढे

ख़बरें अभी तक। बाराबंकी से होकर गुजरने वाले लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफर करना खतरनाक हो गया है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते सड़क का डामर बह गया है। हाईवे पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। यही गड्ढे किसी भी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। इन गड्ढों से वाहन सवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं लेकिन जिम्मेदार आलाधिकारी इस बात से अंजान बने हुए हैं।

लखनऊ-फैजाबाद के बीच की दूरी करीब 130 किलोमीटर है, जो बाराबंकी जिले से होकर गुजरता है। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने बाराबंकी में इस हाईवे की सूरत बिगाड़ दी है। सड़क की मरम्मत में कंपनी ने सिर्फ खानापूरी की, जिससे तेज बारिश में रोड का डामर बह गया। हाईवे के किनारे कई जगहों पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलते वाहन सवारों को इस हाईवे पर सफर करना मुश्किल हो गया है। जर्जर मार्ग पर आए दिन वाहन फंसते हैं जो किसी दिन बड़े हादसे का कारण भी बन सकते हैं। इस हाईवे से हर दिन हजारों की संख्या में भारी वाहन के साथ चौपहिया और दोपहिया वाहन गुजरते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार आलाधिकारी इन गड्ढों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।