फिर हड़ताल पर जा सकते हैं हरियाणा रोडवेज कर्मचारी

ख़बरें अभी तक। हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं। रोडवेज बेड़े में निजी बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत उतारने के मामले में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सामने आने पर रोडवेज तालमेल कमेटी ने सीबीआई जांच की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आगामी दिनों में कमेटी की कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। जिसमें हड़ताल करने का निर्णय शामिल होगा।

रोडवेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह धनखड़ ने कहा कि रोडवेज बेड़े में 510 व 190 निजी बसों का अनुबंध मामले में 15 रुपए प्रति किलोमीटर की हेराफेरी सामने आई है। इसमें सरकार ने लीपापोती करते हुए नीचले स्तर के अधिकारियों को फंसा दिया और बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा है। रोडवेज कर्मचारियों की मांग है कि निजी बसों की पॉलिसी को रद्द करके सीबीआई जांच करवाते हुए ठोस व कड़ी कार्रवाई की जाए। नहीं किया तो रोडवेज के कर्मचारी निर्णायक आंदोलन करेंगे।