मध्य प्रदेश: बच्चों का ये कैसा भविष्य, शिक्षक करवा रहे बच्चों से नालियों की सफाई

ख़बरें अभी तक। बुरहानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूल के बच्चों से नालिया साफ सफाई कराई जा रही है ऐसा ही एक ताजा मामला देखने में आया है। बुरहानपुर क्षेत्र के शाहपुर संकुल जनपद प्राथमिक शाला बखारी का है। जहां पर स्कूल के टीचर द्वारा बच्चों से नाली साफ सफाई कराई जा रही थी। जैसे ही मीडिया का कैमरा नाली सफाई करवाते हुए बच्चो को देखा तो वैसी टीचर ने बच्चो को हटालिया ऒर इस संबंध में जानकारी चाही तो मीडिया अभद्रता पूर्व व्यवहार किया।

जहाँ एक और माँ बाप अपनो बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजते हैं कि हमारे बच्चे पड़ लिख कर डॉक्टर बने ,किंतु पढ़ाई की जगह बच्चो से नालियों की सफाई करवाई जा रही हैं। देखने वाली बात यह है कि शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या कार्यवाही के नाम पर इति श्री किया जाता है।