नालागढ़: 19 वर्षीय युवती आत्महत्या मामला, विधायक लखविंदर ने उठाये सवाल

ख़बरें अभी तक। नालागढ़ के दभोटा की रहने वाली 19 वर्षीय युवती के आत्महत्या मामले में करीबन 15 दिन का समय हो चुका है और युवती की लाश बुधवार को रोपड़ के साथ लगती नहर में मिली थी। जिसको पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शिमला आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है।

वहीं युवती के आत्महत्या मामले को लेकर नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने भी पुलिस से मामले में जल्दी से जल्दी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। लखविंदर सिंह राणा का कहना है कि युवती का शव 14 दिन बाद मिला है और पुलिस ने 8 दिन के बाद एफ आई आर दर्ज की थी लेकिन अभी भी किसी की गिरफ्तारी मामले में नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला था उसमें साफ लिखा गया था कि युवती आईटीआई नालागढ़ प्रशासन से तंग होकर आत्महत्या कर रही है और उसे आईटीआई प्रशासन और आईटीआई के छात्र-छात्राएं उसकी और उसकी सहेली से गलत संबंधों को लेकर अफवाह फैला रहे थे। जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया है। लखविंदर सिंह राणा ने कहा है कि पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें ताकि ऐसी घटनाएं आगे से ना हो सके और हमारी बेटियां सुरक्षित रह सकें।