सितारगंज: गिरफ्तारी करने गई पुलिस बदमाश ने की फायरिंग, एसओ सहित पुलिस कर्मी घायल

ख़बरें अभी तक। नानकमत्ता कोतवाली मे वांछित चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी को गई नानकमत्ता पुलिस पर आरोपी बदमाश ने फायरिंग कर दी, जबाव में पुलिस ने भी फायर किये। बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ में नानकमत्ता के एसओ और एक सिपाही घायल हो गये। पुलिस ने बहादुरी और मशक्कत के बाद आरोपी बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बदमाश गुरुबाज सिंह उर्फ के खिलाफ जनपद के थानो में मुकदमे दर्ज है।

थाना नानकमत्ता में भी धारा 452, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज है। रात में पुलिस को उसके नानकमत्ता के ग्राम देवकली ठेरा में हथियारो के साथ छिपे होने की सूचना पर एसओ कमलेश भट्ट मय पुलिस फ़ोर्स के साथ देवकली ठेरा पहुंचे। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड कर काफी गुत्तम गुत्थी के बाद आरोपी बदमाश को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन गुत्तम गुत्थी में एसओ कमलेश भट्ट तथा एक सिपाही मनोज बोरा चोटिल हो गये। आरोपी की फायरिंग से एक सरकारी राइफल भी क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बंदूक, एक पोनिया, एक जिंदा कारतूस व खोखे बरामद किये हैं। पुलिस ने बताया आरोपी के दो भाई वर्तमान में जेल में हैं। आरोपी व उसके भाईयों ने पूर्व में वन विभाग की टीम पर भी हमला किया था।