भाजपा विधायक को ब्लैकमेल कर 3 करोड़ मांग रहा था पत्रकार, शिकायत पर पुलिस ने लिया हिरासत में

हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी विधायक को ब्लैकमेल कर रहे एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है. विजय शुक्ला ना का यह पत्रकार विधायक उमेश अग्रवाल को कुछ फोटो, वीडियो और दस्तावेजों का हवाला देते हुए ब्लैकमेल कर रहा था. इसके एवज में वह विधायक से 3 करोड़ रुपये मांग रहा था. इस बात से परेशान होकर अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद विजय शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया. विजय शुक्ला को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार विजय शुक्ला का एक न्यूज पोर्टल है साथ ही वह दिल्ली में रहकर वेब डवलपमेंट का काम करता रहा है. वहीं जानकारी के अनुसार विधायक को ब्लैकमेल करने की साजिश में उसके साथ स्वाति शर्मा, श्वेता चौहान, कनिका कटियार, स्वाति चावला और मोहित सैनी पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.