नौ महीने बाद मनाली-काजा रुट पर बहाल हुई एचआरटीसी की बस सेवा

ख़बरें अभी तक। बीते साल बर्फबारी के कारण बंद हुई एचआरटीसी केलांग डिपू की मनाली-काजा रूट पर बस सेवा करीब नौ महीने बाद बहाल हो गई है। निगम ने पिछले दिनों ही इस रूट पर बस सेवा शुरू करने की पहल की थी लेकिन छतड़ू से आगे सड़क खराब होने से बस सेवा बहाल नहीं हो सकी।

अब बुधवार से 250 किमी लंबे इस रूट पर बस सेवा शुरू हो गई है। निगम के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि मंगलवार को मार्ग का निरीक्षण किया गया था।

जिन प्वाइंट पर सड़क खराब थी, उसे बीआरओ के सहयोग से ठीक कर दिया गया है। मनेपा ने बताया कि मिनी लेह के नाम से विख्यात स्पीति घाटी पहुंचने के लिए सैलानियों को भी अब बस सुविधा मिलेगी।

एक बस सुबह चार बजे कुल्लू से काजा और एक बस काजा से इसी वक्त पर कुल्लू की तरफ चलेगी। उल्लेखनीय है कि यह मार्ग पिछले साल बर्फबारी के कारण अक्तूबर माह में बंद हो गया था।