CBSE ने 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट किया जारी

ख़बरें अभी तक। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कल बुधवार शाम रिजल्ट जारी किया गया। CBSE के अनुसार 10वीं कंपार्टमेंट की परीक्षा में 75 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। गौरतलब है कि कंपार्टमेंट की परीक्षा दो से 11 जुलाई तक हुई थी। वहीं बोर्ड ने मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए अभी कोई तिथि जारी नहीं की है। 10वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में तीन हजार परीक्षार्थी बिहार से शामिल हुए थे।

सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर राजीव रंजन ने बताया कि रिजल्ट जारी हो गया है और परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले छात्र सीबीईसी की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाए। और सेकंडरी स्कूल एग्जाम 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट देखने के बाद आप इसे डाउनलोड करने के साथ प्रिंट-ऑउट भी निकाल सकते हैं।