UP: आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, आधा दर्जन मजदूर घायल

ख़बरें अभी तक: बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है. इस दौरान बिजली गिरने की घटना सामने आ रही है. बता दें कि यूपी के महोबा जिले में पहाड़ों पर बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. बिजली गिरने से आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए और कुछ मजदूरों के पत्थर के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

हाल ही में यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 33 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. 21 जुलाई को आकाशीय बिजली गिरने से कानपुर में 7, झांसी में 5, हमीरपुर में 3, फतहेपुर में 7, रायबरेली में 2, चित्रकूट में 1 और जालौन में 4 व्यक्ति की मौत हो गई थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की थी. इससे पहले 24 और 25 जून को आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई थी. देश में किसी भी प्राकृतिक आपदा से ज्यादा मौतें बिजली गिरने से होती हैं.