अगले तीन दिनों में उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी

ख़बरें अभी तक । उत्तराखंड में आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. बतातें चले कि मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 जुलाई से अगले तीन दिन तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, देहरादून और पौड़ी में भारी बारिश हो सकती है.आज सुबह से उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे. इसके साथ ही सुबह साढ़े 11 बजे बाद देहरादून में बारिश शुरू हो गई. चमोली और श्रीनगर में भी तड़के बारिश हुई है. बारिश के चलते कई जगहों पर सड़के बंद पड़ी है.