नेटफ्लिक्स ने इंडियन मार्केट में पेश किया अबतक का सबसे सस्ता प्लान

खबरें अभी तक। फेमस ऑनलाइन कंटेंट प्लेयर नेटफ्लिक्स ने इंडियन मार्केट के नजरिए से अपना अब तक सबसे बड़ा कदम उठाया दिया है।जी हां, नेटफ्लिक्स भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए 199 रुपये का बेस पैक लेकर आया है। यह अब तक का नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान है। एमेजन प्राइम और हॉट स्टार की तुलना में नेटफ्लिक्स के कंटेंट को ज्यादा पसंद किया जाता है।

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स के इंडियन प्रोडक्ट डायरेक्टर ने इस प्लान के बारे में कहा, ”दुनिया के किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हैं। हमारा ये प्लान उन लोगों के लिए है जो कि अपने स्मार्टफोन में ही वीडियो देखना पसंद करते हैं।”

कंपनी ने यह भी दावा किया है कि जून महीने में नेटफ्लिक्स के इंडियन यूजर्स ने कम से कम एक फिल्म या वेब सीरीज को डाउनलोड किया है। साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया कि मालूम चला है कि इंडिया में सबसे ज्यादा नेटफ्लिक्स को स्मार्टफोन पर ही देखा जाता है।

साथ ही इस बारे में प्रोडक्ट डायरेक्टर ने कहा, ”जनवरी 2018 की तुलना में इंडिया में मोबाइल के जरिए मूवी देखने में 50 फीसदी की बढोतरी हुई है।” एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय यूजर्स अपना 70 फीसदी इंटरनेट डेटा मोबाइल के जरिए एंटरटेनमेंट देखने में ही खर्च करते हैं।