शिमला: बीजेपी के दो पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा

ख़़बरें अभी तक: शिमला में येलो लाइन पार्किंग शुरू न होने पर बीजेपी पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया हैं। बीजेपी के दो पार्षदों ने  अपनी ही नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठ गए। इंजन घर वार्ड की बीजेपी पार्षद आरती चौहान और टूटू वार्ड के पार्षद विवेक बुधवार को नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और जब तक येलो लाइन पार्किंग शुरू करने को लेकर आश्वासन नहीं मिलता तब तक धरना जारी रखने का ऐलान कर दिया। दोनों पार्षदो ने कहा कि 2 जुलाई को नगर निगम ने स्पेशल हाउस बुलाया था। जिसमे येलो लाइन पार्किंग शुरू करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया था और जिला प्रशासन को मंजूरी के लिए भेजा गया था।

लेकिन जिला प्रशासन बार- बार उस पर आपत्ति लगा कर फाइल वापिस भेज रहा है। जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उनका कहना है कि जिन क्षेत्रों में जिला प्रशासन को आपत्ति है वहां येलो लाइन पार्किंग न शुरू की जाए लेकिन जहां कोई आपत्ति नहीं है वहां जल्द से जल्द पार्किंग की सुविधा दी जाए। पार्षदों का कहना है कि पुलिस द्वारा सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों का चालान किया जा रहा है। जबकि पहले लोगो को पार्किंग की सुविधा दे उसके बाद पुलिस करवाई करें। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें आश्वाशन नहीं मिलता तब तक वे धरना खत्म नहीं करेंगे।