Hyundai Motor India ltd जल्द भारत में इन कारों की कीमत में करेंगी इजाफा, जानिए क्या होगी नई कीमत

खबरें अभी तक। फेमस कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India ltd लिमिटेड ने अपनी कारों के दाम में 9,200 रुपये तक की वृद्धि करने का ऐलान कर दिया है।वहीं जानकारी के मुताबिक यह नई कीमतें एक अगस्त 2019 से लागू की जाएगी। साथ ही कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि सरकार की ओर से कारों के सुरक्षा मानकों को मजबूत करने से लागत में काफी वृद्धि हुई। इसी कारण अब वाहनों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल), दक्षिण कोरिया की कंपनी है। हुंदै मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।कंपनी अभी भारत में सैंट्रो, ग्रैंड आई 10, एलीट आई 20, एक्टिव आई 20, एक्सेंट, वरना,  एलेंटरा, वेन्यू, क्रेटा और टक्सन की बिक्री करने में लगी है।