MPSOS 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

ख़बरें अभी तक: MPSOS class 10, 12 result 2019  मध्यप्रदेश ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने ‘Ruk Ja Na Nahin’ योजना के जून एग्जाम 2019 का 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया, वे ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in और result.mpsos.net.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया गया है.

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं.
-Class 12 Ruk Ja Na Nahin June 2019 Result पर क्लिक करें. MPSOS की ओर से Ruk Jana Nahi योजना के तहत एग्जाम साल में दो बार कराए गए थे. बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी में कैंडीडेटस का नाम, रोल नंबर, OS नंबर, एग्जाम नाम, बोर्ड नाम, स्कोर, न्यूनतम अंक, क्वालीफाईंग स्टेटस दिए गए हैं. मध्यप्रदेश ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ‘Ruk Ja Na Nahin’ योजना के तहत वे बच्चे पढ़ते हैं जो रोज़ाना स्कूल नहीं जा सकते हैं.