मौसम विभाग का अलर्ट, हरियाणा समेत कई राज्यों में होगी भारी बारिश

मानसून एक बार फिर हरियाणा में सक्रिय होने जा रहा है। बादलों के जमकर बरसने से पहले कई जगहों पर बिजली गिरने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हरियाणा समेत 11 राज्यों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। वहीं, 24 से 27 जुलाई तक जमकर बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सीजन में 22 जुलाई तक सामान्य से 29 प्रतिशत कम बारिश से जूझ रहे हरियाणा को मानसून इस हफ्ते बारिश से सराबोर कर सकता है। इस अवधि में करनाल और कुरुक्षेत्र को छोड़कर प्रदेश के 20 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।