हिमाचल में एक गांव ऐसा जहां बिना भूकंप से हिलते हैं आशियानें, जानिए कारण

ख़बरें अभी तक। हिमाचल के जिला कांगड़ा  में एक गांव ऐसा है, जहां बिना भूकंप आए ही मकान हिलने लगते हैं। इसके कारण लोगों की सुख चैन छिन चुका है। जी हां हम बात कर रहे हैं फतेहपुर उपमंडल के मंड क्षेत्र की।

यहां पर स्टोन क्रशर  के चलते सड़क  से भारी भरकम लोडेड ट्रक आदि गुरजते हैं। इन ट्रकों के तेज रफ्तारी से गुरजने के चलते लोगों के घर हिलने लगते हैं। इसी समस्या को लेकर मंड क्षेत्र के लोगेां का एक प्रतिनिधिमंडल समाजसेवी रमेश कालिया की अगुवाई में एसडीएम से मिलने फतेहपुर पहुंचा। लेकिन, एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।