कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कुलदीप बिश्‍नोई के आवासों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

खबरें अभी तक। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता कुलदीप बिश्‍नोई के घर सेक्टर 15 पर (ITD) आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह छापा मारा है। बता दें कि आज सुबह से ही पुलिस ने  बिश्‍नोई के सेक्टर 15 स्थित आवास को, साथ ही आदमपुर में भी उनकी कोठी को और गुरुग्राम में उनके घर को घेरे में लगा रखा है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार ये भी बता दें कि आयकर विभाग की टीम बिश्नोई के आवास की जांच में जुटी हुई है।

कुलदीप बिश्‍नोई की कोठी के बाहर पुलिस तैनात है और अंदर से गेट बंद किया हुआ है। पुलिस ने परिवार के सभी सदस्‍यों के मोबाइल फोन बंद करवा दिए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीम पुलिस के साथ सेक्‍टर 15 के आवास पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई के गुरूग्राम वाले आवास और आदमपुर में छापेमारी की गई है। बता दें कि छापेमारी से पहले ये सूचना परिवार के किसी व्यक्ति को नहीं थी।