हफ्ते के पहले दिन औंधे मुहं गिरा शेयर बाजार, निफ्टी भी मंदी के दौर में बंद

खबरें अभी तक। आज यानि हफ्ते के पहले दिन कारोबारी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 326 अंक गिरकर 38,010.64 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82 अंक कमजोर होकर 11,336.70 पर बंद हुए है। वहीं बात करें अगर निफ्टी की तो निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 हरे निशान और 23 लाल निशान पर कारोबार करते बंद हुए है। वहीं आज सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई थी। बता दें कि 9 बजकर 56 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 294.03 अंकों की गिरावट के साथ 38,042.98 पर कारोबार करने में व्यस्त था। वहीं दुसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 57 मिनट पर 72.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,346.40 अंकों पर कारोबार करता हुआ नजर आया।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी ददर्ज की गई वो है, YES BANK, Vedanta Limited,HINDALCO, ZEEL ।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट: साथ ही निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से Bajaj Finserv Limited, HDFC, KOTAK BANK, HDFC BANK के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

भारतीय रुपया:  कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने और घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली के चलते आज सोमवार को रुपया 26 पैसे दी गिरावट के साथ खुला। इसके साथ ही भारतीय रुपये की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 69.06 रुपये पर आ गई है। इससे पहले शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 68.80 रुपये पर बंद हुआ था।