ऐप्पल कंपनी 2020 में 3 नए मॉडल करेगी लॉच, जानिए खूबियां

खबरें अभी तक। दुनिया की बेहतरीन मोबाइल कंपनी में से एक APPLE जल्द ही  2019 का आईफोन लॉच करने की तैयारी कर रही हैं. इस आईफोन के लॉच करने से पहले इसकी जानकारियां लीक हो रही हैं. ट्विटर पर दी जानकारी के अनुसार बता दें कि ऐप्पल आईफोन में स्विचेबल 60hz/120hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. आपको ये भी बता दें कि जब iPhone XS और XS Max लॉच हुआ था, तब Samsung और LG ने इसके लिए OLED स्क्रीन्स उपलब्ध कराई थीं. इस बार भी APPLE अपने नए OLED प्रोडक्टस में 120 हर्ट्ज उपलब्ध कराएगा और इसी के साथ PRO MOTION तकनीक और LCD तकनीक भी दी जा सकती है.

वहीं आपको बतां दें कि आईफोन में एक ओर फीचर दिया जाने की उम्मीद है, जिसमें छोटा ट्रूडेप्थ कैमरा दिया जा सकता है. इसमें नॉच को भी छोटा किया जा सकता है. साथ ही आपको ये भी बतां दे कि Apple तीन मॉडल्स लॉन्च कर सकती है. ये तीनों ही OLED पर आधारित होंगे, जानकारी के अनुसार बतां दे कि APPLE का पहला मॉडल 5.4 इंच का, दूसरा 6.1 इंच का और तीसरा 6.7 इंच का होगा. साथ ही आपको ये भी बता दे कि APPLE का एक मॉडल 5G स्पोर्ट के साथ लॉच किया जा सकता है.