निरीक्षक गोविंद सिंह ने एंटी रोमियो के तहत स्कूल के बाहर की चैकिंग

ख़बरें अभी तक। बदायूं: आज सुबह-सुबह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह ने स्कूल के बाहर चैकिंग की दातागंज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज स्कूल में जाकर स्कूल के पास खड़े लोगों से पूछताछ की। साथ साथ स्कूल में आने वाली छात्राओं से भी पूछा कि कोई परेशानी तो नहीं है। साथ ही स्कूलों मे छोडने वाले अभिभावकों से जानकारी भी ली सभी ने वताया हम को कोई परेशानी नहीं है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा किसी भी तरह की कोई भी परेशानी होने पर आप वीमेन मेन पॉवर 1090 पर तुरंत कॉल करें व अपने स्कूल के प्रधानाचार्य व कोतवाली पुलिस को सूचित करें।

पुलिस हर वक्त आपके साथ है तो वहीं स्कूली छात्राओं ने बताया कि फिलहाल कोई परेशानी नहीं है ना ही कोई आज तक दिक्कत आई है तो वहीं कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दातागंज की प्रधानाचार्य से कहा कोई भी परेशानी होने पर या फिर कोई भी आपको दिक्कत हो या कोई भी संदिग्ध व्यक्ति स्कूल के बाहर मालूम पड़े तो उसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दें। वहीं कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह के कार्य प्रणाली की छात्राओं के परिजनों ने सराहना भी की।