हिमाचल : बिजली बिल पर मोबाइल से रखी जा सकेगी नजर, स्मार्ट मीटर की मिलेगी सुविधा

ख़बरें अभी तक।  हिमाचलवासियों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने वाली है। अब मोबाइल फोन के जरिये घर और दफ्तर में हो रही बिजली की खपत पर नजर रखी जा सकेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार सभी पुराने बिजली मीटरों को बदल कर स्मार्ट बिजली मीटर लगाने जा रही है। इसके लिए पहले चरण में शिमला और धर्मशाला को चुना गया है। इन दोनों शहरों में इस साल 1.35 लाख स्मार्ट बिजली मीटर बदले जाएंगे। पूरे प्रदेश में साल 2021-22 तक करीब 24 लाख स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को एक मोबाइल एप्लीकेशन अपने फोन पर डाउनलोड करनी होगी। इस एप की मदद से बिजली खपत की पूरी निगरानी हो जाएगी। मोबाइल एप के जरिये उपभोक्ता किसी भी समय यह जान सकेगा कि उसने अब तक कितनी बिजली की खपत की है।