हिमाचल में भारी बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के विशेषज्ञों ने प्रदेश के 4 जिलों में अगले तीन घंटों के दौरान वर्षा की संभावना जताई है। इस दौरान शिमला, सिरमौर, बिलासपुर और सोलन में वर्षा होने की संभावना है।

गौरतलब हो कि हिमाचल में प्रदेश में शनिवार को कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। बारिश से हुए भूस्खलन के कारण प्रदेश में 40 सड़कें बंद रहीं। इन सड़कों पर यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मौसम विशेषज्ञों ने 24 जुलाई को पांच जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी व चंबा में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया है। इस संबंध में लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। विभाग ने 26 जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।