महंगी हुई Hyundai की Santro, अब ये होगी कीमत

ख़बरें अभी तक:  Hyundai ने हैचबैक कार सेंट्रो की कीमत को बढ़ाया गया है. कुछ समय पहले से ही कहा जा रहा था कि हुंडई सेंट्रो की कीमत बढ़ सकती है और अपने बेस वेरिएंट को रिप्लेस कर सकती है. अभी तक कंपनी बेस मॉडल D-lite और Era वेरिएंट्स ऑफर कर रही थी, जिनकी कीमत 3.90 लाख और 4.25 लाख थी. लेकिन अब कंपनी एरा एग्जीक्यूटिव वेरिएंट लेकर आई है, जिसकी कीमत 4.15 लाख रुपए है.

बता दें कि इस गाड़ी का बेस मॉडल अब 25,000 रुपए महंगा हो गया है. बता दें कि सेंट्रो के मिड-स्पेक और टॉप-एंड वेरिएंट के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एरा एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में कुछ फीचर्स में भी कटौती की गई है. इसमें D-lite वेरिएंट में मिलने वाले बेसिक फीचर्स तो दिए गए हैं. लेकिन Era वेरिएंट में मिलने वाला रियर एसी वेंट अब एरा एग्जीक्यूटिव में नहीं मिलेगा. कंपनी इस वेरिएंट ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और पावर स्टियरिंग दे रही है.