Redmi के दो नए पावर बैंक हुए लॉन्च, जानें कीमत

ख़बरें अभी तक:  Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने हाल ही में अपने पहले रेडमी-ब्रांड के पावर बैंक को लॉन्च कर दिया है। PB100LZM मॉडल नंबर वाला पावर बैंक 10,000 एमएएच बैटरी से लैस है और इसकी कीमत 59 चीनी युआन (लगभग 590 रुपये) तय की गई है। वहीं, PB200LZM मॉडल नंबर वाला पावर बैंक 20,000 एमएएच बैटरी से लैस है और इसकी कीमत 99 चीनी युआन (लगभग 991 रुपये) है। बता दें कि रेडमी ब्रांड के इन दोनों पावर बैंक की बिक्री चीन में 23 जुलाई से शुरू होगी। इन पावर बैंक को भारत लाए जाने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

शाओमी ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर पोस्ट करके नए पावर बैंक के लॉन्च होने की घोषणा की है। रेडमी पावर बैंक के व्हाइट कलर वेरिएंट को उतारा गया है। 10,000 एमएएच का पावर बैंक काफी पतला दिखता है और इसमें दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट हैं। पावर बैंक में दो इनपुट हैं- एक माइक्रो-यूएसबी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, हालांकि दोनों में से कोई भी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। इतना ही नहीं, आउटपुट पोर्ट भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करते हैं।