बंद नही होगी गरीब रथ ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी

ख़बरें अभी तक । कम पैसों में लोगों को बेहतरीन सफर कराने वाली गरीब रथ ट्रेन को बंद नहीं किया जाएगा. रेल मंत्रालय ने इस बारें में अपनी प्रतिक्रिया दी है. खात बात यह है कि इस ट्रेन के किराए में भी कोई भी बदलाव नहीं होगा. इसकी जानकारी भी रेल मंत्रालय ने अपने टवीटर अकाउंट पर दी है. मंत्रालय ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर आकउंट पर दी है. इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि केंद्र सरकार देश में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों को बंद करके इसे मेल एक्सप्रेस में बदलने योजना बना रही है.मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर रेलवे में कोच की कमी के कारण काठगोदाम-जम्मू (12207/08) और काठगोदाम-कानपुर(12209/10) मार्ग पर गरीब रथ की जगह अस्थाई तौर पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाईं जा रही हैं। ये ट्रेन 4 अगस्त 2019 से गरीब रथ एक्सप्रेस के तौर पर फिर से प्रभावी होगी। गरीब रथ ट्रेन को बंद करने की कोई योजना नहीं है.