नाहन : जल शक्ति अभियान के तहत के होगा प्राकृतिक जल स्त्रोत्रों का पुनर्निर्माण

ख़बरें अभी तक। नाहन में इस बरसात के दौरान 391 हैक्टेयर भूमि पर एक लाख 23 हजार 800 पौधे वन विभाग द्वारा चिन्हित 10 स्थलों पर रोपित किए जाएगें, जबकि सिरमौर जिला में इस वर्ष 596 हैक्टेयर भूमि पर चिन्हित 42 स्थलों पर विभिन्न प्रजातियों के 2 लाख 18 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने उपायुक्त कार्यालय के जिला सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होने कहा कि इस वनीकरण अभियान के तहत औषधीय पौधों के रोपण को प्राथमिकता दी जाएगी जिनमें आंवला, बेहड़ा, बांस, जामुन, रीठा इत्यादि पौधे रोपित किए जाएगें।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला में सभी जल स्त्रोत्रों को रिचार्ज करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू किया जायेगा ताकि जल संकट को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि साथ ही वर्षा के पानी के संग्रहण हेतु भी कार्य योजना तैयार की जा रही है।