हरियाणा: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने वापस ली बड़ी हुई फीस

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के छात्रों का कालेजों और विशवविद्लयों में बढ़ी हुई फीस के लिए किया गया विरोध प्रदर्शन रंग लाया है। सरकार ने बढ़ी हुई फीसों को वापस लेने का निर्णय किया है। बता दें कि जिन छात्रों ने फीस भर दी है उन्हें अगले सत्र में फीस वापस कर दी जाएगी।

बता दें कि सीएम मनेहर लाल ने एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद ये फैसला लिया है। सीएम ने साफ तौर पर कहा कि राज्य के महाविद्यालयों के छात्रों से शैक्षणिक सत्र 2019-20 में पिछले शैक्षणिक सत्र की तर्ज पर ही फीस ली जाएगी और 15 दिनों के भीतर बढ़ी हुई फीस को भी संबंधित कालेजों द्वारा छात्रों को वापस कर दिया जाएगा।