हिमाचल: शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और उच्च शिक्षा को बेहतर करने के लिए शिक्षाविद् तैयार करेंगे ड्राफ्ट

ख़बरें अभी तक। प्रदेश में साक्षरता के आकंड़ों में अवल्ल रहने वाले हिमाचल प्रदेश में सरकार अब उच्च शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने पर ज़ोर दे रही है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपने विभाग से और शिक्षाविदों से इस पर एल ड्राफ्ट तैयार करने को कहा है। इसी पर दो दिनों तक चलने वाली कार्यशाला में मंथन किया गया। इस पर जल्द ही एक कमेटी ड्राफ्ट बम कर सरकार को सुझाव प्रस्तुत करेगी।

एक समय में शिक्षा के स्तर पर अवल रहने वाले भारत में आज शिक्षा चुनौतियों का सामना कर रही है। इसी को नजर में रखते सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए सभी से सार्वजनिक क्षेत्र में प्रस्ताव लेने का प्रयास किया है। यह प्रयास राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तर पर लाने के लिए किया जा रहा है। शिमला के हॉलिडे होम में इसी के चलते दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज रहे ।

कार्यशाला का मकसद सभी से उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सुझाव लेने का है जिसे एक ड्राफ्ट का गठन किया जा सके। कार्यशाला के प्रदेश भर से कॉलेजों के प्रिन्सिल और शिक्षाविदों ने शिरकत की।