6 किलोमीटर दूर से ही करने होगें श्रीखंड महादेव के दर्शन, मौसम खराब के चलते प्रशासन ने जारी किए नए फऱमान

ख़बरें अभी तक । श्रीखंड यात्रा को लेकर यात्रियों के लिए सरकार ने नए फरमान जारी किए है. पार्वती बाग में हिमस्खलन के बाद अब श्रद्धालुओं को श्रीखंड से करीब छह किलोमीटर पहले ही महादेव के दर्शन कर पूजा-अर्चना के बाद लौटना होगा. श्रद्धालुओं को इससे आगे जाने की अनुमति नहीं होगी. श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए वीरवार से पंजीकरण फिर शुरु हो गया है. मौसम खराब होने के कारण प्रशासन ने यह कदम उठाने का निर्णय लिया है. बतातें चले कि मंगलवार देर शाम को पार्वती बाग में हिमस्खलन से चार लोग घायल हो गए थे. हिमस्खलन से 60 के करीब लोगों को प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर लिया था. इसके बाद प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगा दी थी. बताया जा रहा है कि अब प्रशासन टीम पुन: श्रीखंड तक रास्ते का जायजा लेगी. यदि हालात सामान्य रहे तो ही पार्वती बाग से श्रद्धालुओं को आगे जाने दिया जाएगा, नहीं तो पार्वती बाग से ही भक्तों को श्रीखंड महादेव के दर्शन कर वापिस आना होगा.